दिल्ली हवाई अड्डे पर जीपीएस उपकरण के साथ अमेरिकी नागरिक पकड़ा

 Delhi airport
ANI

गार्मिन कंपनी द्वारा निर्मित एक जीपीएस उपकरण था औरइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के कर्मियों ने उसे रोका।

दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार को एक अमेरिकी नागरिक को कथित तौर पर अनधिकृत ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) उपकरण ले जाने के आरोप में पकड़ा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यात्री सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर एअर इंडिया की उड़ान से बैंकॉक जाने वाला था। उन्होंने बताया कि अमेरिकी नागरिक के पास गार्मिन कंपनी द्वारा निर्मित एक जीपीएस उपकरण था औरइंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसफ) के कर्मियों ने उसे रोका।

सूत्रों ने बताया कि यात्री उपकरण ले जाने का प्राधिकार पत्र नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। दूरसंचार नियमों के तहत भारत में जीपीएस उपकरण और उपग्रह फोन ले जाने पर प्रतिबंध है तथा उनके उपयोग को विनियमित किया जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़