उमर खालिद की रिहाई को लेकर अमेरिकी सांसदों ने लिखा लेटर, BJP ने राहुल वाला कौन सा फोटो पोस्ट कर दिया?

US
@pradip103
अभिनय आकाश । Jan 2 2026 3:47PM

भाजपा, अमेरिकी सांसदों द्वारा भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया दे रही थी, जिसमें भारत से 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में पांच साल की जेल की सजा काट रहे खालिद को जमानत और निष्पक्ष सुनवाई देने का आग्रह किया गया था। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधि जेन शाकोव्स्की, जो पत्र लिखने वाले आठ अमेरिकी सांसदों में शामिल थीं, ने 2024 में राहुल गांधी और "भारत विरोधी" इल्हान उमर के साथ मुलाकात की थी।

अमेरिकी सांसदों के एक समूह द्वारा भारतीय राजदूत को पत्र लिखकर कार्यकर्ता उमर खालिद के लिए "निष्पक्ष और समयबद्ध सुनवाई" की मांग करने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी आपत्ति जताई है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस पत्र के पीछे "भारत विरोधी" पैनल से जुड़े हुए हैं। भाजपा, अमेरिकी सांसदों द्वारा भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को लिखे गए पत्र पर प्रतिक्रिया दे रही थी, जिसमें भारत से 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में पांच साल की जेल की सजा काट रहे खालिद को जमानत और निष्पक्ष सुनवाई देने का आग्रह किया गया था। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधि जेन शाकोव्स्की, जो पत्र लिखने वाले आठ अमेरिकी सांसदों में शामिल थीं, ने 2024 में राहुल गांधी और "भारत विरोधी" इल्हान उमर के साथ मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें: शिक्षकों का अपमान? Kejriwal के Tweet पर दिल्ली सरकार का पलटवार, FIR की तैयारी

गांधी को शाकोव्स्की, सैम पित्रोदा और अन्य लोगों के साथ दिख रही बैठक की एक तस्वीर साझा करते हुए, भाजपा नेता ने आरोप लगाया, जब भी विदेशों में भारत विरोधी बातें फैलाई जाती हैं, तो एक नाम राहुल गांधी बार-बार सामने आता है। भंडारी ने दावा किया कि 2024 में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद, शाकोव्स्की ने अगले वर्ष "अंतर्राष्ट्रीय इस्लामोफोबिया का मुकाबला अधिनियम" पेश किया, जिसमें भारत का नाम लिया गया और मुस्लिम समुदायों पर "कार्रवाई" का आरोप लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: उमर खालिद के समर्थन में उतर कर जोहरान मामदानी ने बड़ा खतरनाक खेल खेला है

न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी ने कार्यकर्ता उमर खालिद को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने ‘‘कड़वाहट’’ को महत्व नहीं देने और स्वयं पर इसके हावी नहीं होने पर खालिद के विचारों को याद किया। ममदानी की इस चिट्ठी को खालिद की सहयोगी बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था। खालिद को लिखी ममदानी की चिट्ठी की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘‘जब जेल लोगों को अलग-थलग करने की कोशिश करती हैं तो आपके शब्द ताकत बनकर फैल जाते हैं।’’ इस हाथ से लिखी चिट्ठी पर ममदानी के दस्तखत भी हैं। उन्होंने लिखा है, ‘‘प्रिय उमर, मैं अक्सर आपके उन शब्दों को याद करता हूं जिनमें कड़वाहट को खुद पर हावी नहीं होने देने की बात थी। आपके माता-पिता से मिलकर खुशी हुई। हम सब आपके बारे में ही सोच रहे हैं।’ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़