उत्तर प्रदेश: पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक ने थाने में आत्महत्या का प्रयास किया

Policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि रविवार को थाना परिसर में राजा ने अपने गले पर धारदार हथियार से वार किया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रविवार को एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाये गये युवक ने धारदार हथियार से अपने गले पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि नरही थानाक्षेत्र में शुक्रवार को 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था और इस मामले में लड़की के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ थाने पहुंची और उसने पुलिस को बताया कि राजा खान नाम का युवक उसे लेकर गया था। पुलिस ने इस मामले में राजा खान को पूछताछ के लिए बुलाया था।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को थाना परिसर में राजा ने अपने गले पर धारदार हथियार से वार किया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक (सदर) मोहम्मद उस्मान को जांच सौंपी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़