Uttar Pradesh: आगरा में पुलिसकर्मियों पर हमला, मुख्य आरोपी पकड़ा गया

Jail
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि मोहल्ले के कासिम का भी सत्यापन सूची में नाम था और पुलिसकर्मियों ने कासिम को एक ठेले के पास खड़ा देखा, जब उसे बुलाया तो वह भागने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया, लेकिन वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया।

उत्तर प्रदेश के आगरा में अपराधियों के सत्यापन के लिए गये तीन पुलिसकर्मियों पर बदमाश और उसके साथियों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम साढ़े चार बजे की है जब पूर्व में जेल गये अपराधियों के सत्यापन के लिए खंदौली थाने के उप निरीक्षक रविकांत शर्मा, मुख्य आरक्षी कैलाश चंद्र, आरक्षी अंकित और हरेंद्र सिंह व्यापारियान मोहल्ले में गये थे।

अधिकारियों ने बताया कि मोहल्ले के कासिम का भी सत्यापन सूची में नाम था और पुलिसकर्मियों ने कासिम को एक ठेले के पास खड़ा देखा, जब उसे बुलाया तो वह भागने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया, लेकिन वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया।

एक अधिकारी ने बताया कि उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे उसके साथी वहां आ गये और पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सोनम कुमार ने बुधवार को बताया कि मुख्य आरोप कासिम को गिरफ्तार कर लिया गया है और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़