विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ उप्र विधानसभा सत्र की शुरूआत

उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र की शुरूआत आज विधानसभा में विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामे के साथ हुई परिणाम स्वरूप प्रश्नकाल में व्यवधान उत्पन्न हुआ।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र की शुरूआत आज विधानसभा में विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामे के साथ हुई परिणाम स्वरूप प्रश्नकाल में व्यवधान उत्पन्न हुआ। पूर्वाह्न 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी सदस्यों ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मुद्दे को जोर शोर से उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और बैनर तथा पोस्टर लेकर सदन के बीचों बीच आ गए।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शोरगुल कर रहे सदस्यों से अपने अपने स्थान पर बैठने का आग्रह किया लेकिन हंगामा थमते ना देख सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
अन्य न्यूज़












