लखनऊ सहित 25 जिलों में निकाय मतदान आरंभ
उत्तर प्रदेश शहरी निकाय चुनावों के दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ समेत 25 जिलों में आज सुबह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शहरी निकाय चुनावों के दूसरे चरण में राजधानी लखनऊ समेत 25 जिलों में आज सुबह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू हुआ। राजधानी लखनऊ में आज मतदाता शहर की पहली महिला मेयर चुनने के लिये मतदान कर रहे हैं। लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त एस. के. अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरी जनता से अपील है कि अपने नगर में सुविधाओं के विकास, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लक्ष्य से अपने घर से बाहर निकलें और भारी संख्या में मतदान करें। राष्ट्र निर्माण के लिये मतदान करें और इन चुनावों में साबित कर दे कि नगर निगम का मतदाता किसी से पीछे नहीं है।’’
दूसरे चरण के तहत आज 25 जिलों में निकाय चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। यह जिले हैं.... मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सन्तकबीरनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी और भदोही।
लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया, ‘‘एकाध जगह से वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की शिकायतें आई हैं। पूरे शहर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। सुबह दस बजे तक लखनऊ के शहरी इलाकों में सवा छह प्रतिशत मतदान हुआ जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दस फीसदी मतदान हुआ।’’ उन्होंने कहा कि पूरे शहर में सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं।
लखनऊ में आज सुबह केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी वोट डाला। दिनेश शर्मा ने मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिये संकल्प पत्र जारी किया है। जनादेश मिलने पर हम उसी के आधार पर शहरों और निकायों का विकास करेंगे। हाउस टैक्स और जल कर के लिये ऑनलाइन व्यवस्था होगी। नगर निगम के स्कूलों में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था होगी।
शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये किये जा रहे कार्यों में तेजी लायी जायेगी। राजधानी लखनऊ में मंत्री स्वाति सिंह, मोहसिन रजा के अलावा विधायक नीरज बोरा ने भी सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग शाम पांच बजे तक कर सकते हैं। राजधानी लखनऊ में आज बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा है, लगभग सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। सरकारी और निजी कार्यालय रविवार को होने के कारण बंद हैं।
सड़कों पर वाहन बहुत कम नजर आ रहे हैं। लखनऊ के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गयी। शहर के कई इलाकों में मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम नहीं होने की शिकायत की। निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को हुआ था, दूसरे चरण का मतदान आज है तथा तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा। निकाय चुनाव की मतगणना एक दिसंबर को होगी और परिणाम की घोषणा भी साथ ही की जाएगी।
अन्य न्यूज़