Uttar Pradesh: कार और एक अन्य वाहन के बीच हुई टक्कर, तीन की मौत, चार घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

सिद्धू ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनू (35), मुकेश (30) और उसकी पत्नी सुनीता (28) के रूप में की गई है। उनके अनुसार इस हादसे में चार बच्चे भी घायल हुए हैं।

संभल जिले के राजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कार एवं एक अन्य वाहन (बोलेरो) की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार बच्चे घायल हो गए।

क्षेत्राधिकारी (गुन्नौर) आलोक सिद्धू ने बताया कि सोमवार को राजपुरा थाना क्षेत्र में सिरसा गांव के पास दो वाहनों के बीच टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।

सिद्धू ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनू (35), मुकेश (30) और उसकी पत्नी सुनीता (28) के रूप में की गई है। उनके अनुसार इस हादसे में चार बच्चे भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़