उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र हंगामे के साथ शुरू
आज विधान परिषद में हंगामा हुआ जबकि विधानसभा की कार्यवाही हाल ही में दिवंगत हुए सपा विधायक मोहम्मद इरफान को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन आज विधान परिषद में हंगामा हुआ जबकि विधानसभा की कार्यवाही हाल ही में दिवंगत हुए सपा विधायक मोहम्मद इरफान को श्रद्धांजलि देने के बाद मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को विफल करार देते हुए बसपा, भाजपा, शिक्षक दल, लोकदल एवं निर्दलीय सदस्य सदन के बीच में आकर नारेबाजी करने लगे जिसके कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर सभापति रमेश यादव ने विगत दिनों दिवंगत हो गये सदन के पूर्व सदस्यों मुन्ना सिंह चौहान, राजकिशोर मिश्र और राधेश्याम निषाद के निधन की औपचारिक जानकारी दी। विभिन्न दलों के नेताओं ने दिवंगत सदस्यों को याद किया और उन्हें दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी मगर इसके तुरन्त बाद विपक्षी दलों के सदस्य एक बार फिर सदन के बीच में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। बिगड़ती कानून व्यवस्था से उत्तेजित विपक्षी दलों के सदस्यों ने बुलंदशहर बलात्कार कांड और मथुरा के जवाहरबाग में हुए संघर्ष एवं ऐसी ही अन्य घटनाओं के बारे में नारे लिखे बैनर भी लहराये।
बार-बार आग्रह के बावजूद जब विपक्षी दल अपनी सीटों पर वापस नहीं आये तो सभापति यादव ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष माता प्रसाद पान्डेय ने समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद इरफान अंसारी की मौत की औपचारिक जानकारी दी और नेताओं ने उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान की चर्चा की। दो मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। मोहम्मद इरफान मुरादाबाद की बिलारी सीट से मौजूदा सदन के सदस्य थे और उनकी 10 मार्च को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
अन्य न्यूज़