Uttar Pradesh: विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या

shot dead
Unsplash

सिंह के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पीड़िता का पति गप्पू अपने खेत में था।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात बड़ागांव गांव में राशिबाला (28) नामक महिला की गोली मारकर हत्या दी गई।

सूत्रों के मुताबिक, महिला का शव उसके बिस्तर पर पाया गया और घटनास्थल से एक मिनी राइफल भी मिली है। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अहिबरन सिंह ने बताया कि राशिबाला के चाचा हरपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी है।

सिंह के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पीड़िता का पति गप्पू अपने खेत में था।

उसके बहनोई दुर्वेश ने पुलिस को बताया कि जब वह घर लौटा, तो उसे कमरे में राशिबाला का शव मिला। सूत्रों के मुताबिक, परिजनों ने पहले कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है और उन्होंने करीब एक घंटे तक पुलिस को सूचना नहीं दी थी। मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़