योगी के मंत्री ने बिजली के तार से की मायावती की तुलना, बोले- कांशीराम की हत्या की हो CBI जांच

मंत्री ने कहा कि कांशीराम की बहन ने आरोप लगाया था कि मायावती ने ही उनकी हत्या की है। ऐसे में वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करेंगे कि कांशीराम की मौत की सीबीआई जांच कराएं। योगी के मंत्री यहीं नहीं रूके उन्होंने मायावती को एक बिजली का तार बताते हुए कहा कि मायावती एक तार हैं, जो उन्हें छुएगा वो जल जाएगा।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नवनियुक्त मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के बारे में विवादित टिप्पणी की है। गिरिराज ने बसपा संस्थापक कांशीराम की मृत्यु को लेकर भी बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनकी मौत प्राकृतिक नहीं थी। गिरिराज सिंह धर्मेश ने कहा कि कांशीराम की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई थी। उनकी देखभाल मायावती की निगरानी में हो रही थी।
Uttar Pradesh Minister Giriraj Singh Dharmesh: Kanshi Ram (BSP founder) didn't die naturally, he died in suspicious circumstances, he was being treated under Mayawati's watch. Kanshi Ram's sister is saying Mayawati murdered him, I'll appeal to the CM to get it investigated by CBI pic.twitter.com/ILqfdZVHU6
— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2019
मंत्री ने कहा कि कांशीराम की बहन ने आरोप लगाया था कि मायावती ने ही उनकी हत्या की है। ऐसे में वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करेंगे कि कांशीराम की मौत की सीबीआई जांच कराएं। योगी के मंत्री यहीं नहीं रूके उन्होंने मायावती को एक बिजली का तार बताते हुए कहा कि मायावती एक तार हैं, जो उन्हें छुएगा वो जल जाएगा।
Uttar Pradesh Minister Giriraj Singh Dharmesh: Mayawati is like a naked live wire, whoever touches her will die. Bharatiya Janata Party (BJP) made her Chief Minister thrice, saved her life but she betrayed us. https://t.co/uD9fnYbilq pic.twitter.com/Us9q8mq5Rr
— ANI UP (@ANINewsUP) August 29, 2019
अन्य न्यूज़