Uttar Pradesh: पोखर में नहा रहीं तीन लड़कियों की डूबने से मौत

drowning
creative common

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा पाठक गांव के निवासी महेंद्र कुमार की 13 साल की बेटी ख़ुशी और 12 साल की बेटी चंदा तथा गांव के ही धीरेंद्र की 13 साल की बेटी तारा बुधवार को दोपहर में गांव के ही बगीचे में आम चुन रही थीं।

बस्ती  ज़िले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के पोखर में नहा रहीं तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लड़कियों के शवों को बाहर निकलवाया। गर्मी के कारण तीनों नहाने गई थीं और गहरे पानी में जाने से डूब गईं। घटना बुधवार दोपहर की है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) सतेंद्र भूषण तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा पाठक गांव के निवासी महेंद्र कुमार की 13 साल की बेटी ख़ुशी और 12 साल की बेटी चंदा तथा गांव के ही धीरेंद्र की 13 साल की बेटी तारा बुधवार को दोपहर में गांव के ही बगीचे में आम चुन रही थीं।

उन्होंने बताया कि इसी बीच तीनों लड़कियां गर्मी की वजह से बाग के ही पास स्थित पोखर में नहाने लगीं। इसी दौरान वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। वहां मौजूद बच्चों ने उन्हें डूबता देख शोर मचाया।

सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस ने पोखर में तीनों की तलाश शुरू की। लेकिन जब उन्हें बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़