भगवान राम की मूर्ति लगाने के लिए गुजरात से समझौता करेगा उत्तर प्रदेश

uttar-pradesh-will-compromise-gujarat-for-applying-statue-of-lord-rama
[email protected] । Mar 3 2019 4:21PM

उन्होंने बताया कि मूर्ति स्थापना के लिए अयोध्या के जिलाधिकारी ने 28.2824 हेक्टेअर भूमि चिन्हित की है। डीपीआर बनाने, जमीन खरीद जैसे कार्यों के लिए कैबिनेट ने 200 करोड़ रुपये को मंजूरी दी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में भगवान राम की विशाल मूर्ति लगाने के लिए गुजरात सरकार से समझौता करेगी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार रात हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में उक्त फैसला किया गया। गुजरात सरकार के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत होंगे।

उन्होंने बताया कि मूर्ति स्थापना के लिए अयोध्या के जिलाधिकारी ने 28.2824 हेक्टेअर भूमि चिन्हित की है। डीपीआर बनाने, जमीन खरीद जैसे कार्यों के लिए कैबिनेट ने 200 करोड़ रुपये को मंजूरी दी। मूर्ति के आसपास के क्षेत्र में डिजिटल संग्रहालय होगा। पुस्तकालय, पार्किंग, खानपान सुविधा भी होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़