उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत हल्के बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 28 2020 10:02AM
18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वह स्वयं गृह एकांतवास में चले गए थे। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
देहरादून। कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रविवार को सरकारी दून अस्पताल में भर्ती किया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि हल्का बुखार आने के बाद रावत देर शाम जांच के लिए दून अस्पताल गए थे जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है और उनके विभिन्न परीक्षण किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद वह स्वयं गृह एकांतवास में चले गए थे। रावत के अलावा, उनकी पत्नी और पुत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat has been admitted to Doon Hospital in Dehradun: Uttarakhand CM's Office
— ANI (@ANI) December 27, 2020
He had tested positive for COVID-19 on December 18.
(file pic) pic.twitter.com/fniOPyXZ6M
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़