कोरोना से बचाव के लिए मेरठ में शुरू हुआ बच्चों का वैक्सीनेशन

 पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ
राजीव शर्मा । Mar 17 2022 11:22AM

मेरठ सहित पूरे प्रदेश में बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। बुधवार 16 मार्च को मेरठ के पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया गया। पहले चरण में मेरठ को 78 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसका आगाज बुधवार से हो गया है।

मेरठ सहित पूरे प्रदेश में बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। बुधवार 16 मार्च को मेरठ के पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया गया। पहले चरण में मेरठ को 78 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसका आगाज बुधवार से हो गया है।

पुलिस लाइन सामुदायिक केंद्र पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने इसका शुभारंभ किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम भी यहाँ मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 25 मार्च से नियमित तौर पर बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा ।बुधवार को सिर्फ शुभारंभ किया गया है ।पहले दिन दोपहर तक इस आयु वर्ग के कुल 9 बच्चों को टीका लगाया गया । उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए कार्बोवेक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में डेढ़ लाख से अधिक बच्चे इस आयु वर्ग के चिन्हित किए गए हैं। विभाग के पास फिलहाल 78 हजार वैक्सीन पहले चरण के लिए पहुंच गई हैं। 78 हजार वैक्सीन अभी आनी शेष है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़