हेलीकाप्टरों ने जंगलों में लगी आग बुझाई, वैष्णो देवी यात्रा बहाल

Vaishno Devi yatra resumes as forest fire brought under control
[email protected] । May 24 2018 5:57PM

जंगलों में लगी आग के बाद कुछ समय के लिए रोकी गई माता वैष्णो देवी मंदिर यात्रा फिर से शुरू हो गई। वायुसेना के हेलीकाप्टरों ने एक बार में करीब 2500 लीटर पानी ले जाने में सक्षम विशेष बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया।

जम्मू। त्रिकुटा पहाड़ी के जंगलों में लगी आग के बाद कुछ समय के लिए रोकी गई माता वैष्णो देवी मंदिर यात्रा आज फिर से शुरू हो गई। वायुसेना के हेलीकाप्टरों ने एक बार में करीब 2500 लीटर पानी ले जाने में सक्षम विशेष बाल्टियों की मदद से आग पर काबू पाया। जम्मू के रियासी जिले के कटरा में वैष्णो देवी की गुफा के रास्ते में पहाड़ी पर आग लगने के बाद कल तीर्थयात्रा रोक दी गई थी। श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड ने कहा कि त्रिकुट पहाड़ी पर आग लग गई थी जो बड़े जंगली क्षेत्र में फैल गई... जिससे कल शाम यात्रा रोकनी पड़ी थी।

उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन जंगलों के कुछ भागों से धुआं उठ रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि आग मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं और बैटरी कारों द्वारा प्रयुक्त मार्ग के करीब थी, इसलिए करीब 25 हजार भक्तों को कटरा आधार शिविर में ही रोक दिया गया था। आग बुझाने के लिए भारतीय वायुसेना ने दो हेलीकाप्टरों को तैनात किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़