वसुंधरा ने चलाया जबानी तीर, कहा सत्ता में आती है कांग्रेस तो भरती है अपनी जेबें

vasundhara-raje-lashes-out-on-congress

वसुंधरा राजे ने आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में रही उसने अपनी जेबें भरने का काम किया है और अब जब राज्य विधानसभा चुनाव सिर पर हैं तो उसे विकास की चिंता सता रही है।

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में रही उसने अपनी जेबें भरने का काम किया है और अब जब राज्य विधानसभा चुनाव सिर पर हैं तो उसे विकास की चिंता सता रही है। वसुंधरा राजे राजस्थान गौरव यात्रा के तहत ग्राम बारावरदा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। वसुंधरा राजे ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि हमने ज्यादा से ज्यादा इलाकों में साफ पानी पहुँचाने का काम किया और पांच साल पहले के और अब के हालात में जनता खुद फर्क महसूस कर रही है। वसुंधरा राजे ने कहा कि हमने केंद्रीय योजनाओं को भी सफलतापूर्वक राज्य में लागू किया और अधिकतर लोगों को उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है।

वसुंधरा राजे ने छोटी सादड़ी में भी एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित थी। भीड़ देख कर वसुंधरा राजे ने कहा कि जनमानस का यही स्नेह हमें सतत गतिशील रहने के साथ राजस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रेरित करता है। #RajasthanGauravYatra के तहत ग्राम बारावरदा में भारी बारिश में भी लोगों ने उनका अभूतपूर्व उत्साह के साथ स्वागत किया। इससे वसुंधरा राजे काफी प्रसन्न नजर आईं और कहा कि विपक्ष जो चुनावों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहा है वह यदि भीड़ देख ले तो उसे समझ आ जायेगा कि राज्य की जनता का मूड क्या है।

ग्राम धमोतर में भी वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के विकास में ही हमारा गौरव है। हम पर विश्वास के लिए आप सबका हृदय से आभार। वसुंधरा राजे की यात्रा के दौरान भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की सक्रियता भी कई जगहों पर देखने को मिल रही है। वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा जब कुमलीपुरा में पहुंची तो लोगों ने परम्परागत तरीके से उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं से बातचीत की और वहां उनसे मिलने आये लोगों से ज्ञापन आदि भी लिये। वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान का विकास ही हमारा ध्येय है। वसुंधरा राजे सुबह ग्राम धमोतर के निवासियों से भी मिलीं और #RajasthanGauravYatra के प्रति अपार समर्थन दिखाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़