रोड शो के दौरान मप्र के मुख्यमंत्री को ले जा रहे वाहन में खराबी आई, बीच में छोड़ना पड़ा कार्यक्रम

Mohan yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री वहां से इसलिए चले गए क्योंकि उनकी कुछ अन्य व्यस्तताएं थीं। भिंड (एससी) सीट पर तीसरे चरण के तहत सात मई को मतदान होगा। विपक्षी कांग्रेस ने राय के खिलाफ भिंड सीट से भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भिंड में रोड शो के दौरान वाहन में आई खराबी के कारण कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ना पड़ा। वाहन में भिंड सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार संध्या राय भी सवार थीं। राय के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री यहां पहुंचे थे।

दोनों नेताओं ने शहर में लहार चौराहा से खांडा रोड तक रोड शो निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें ले जा रहे रथ में तकनीकी खराबी आ गई और कुछ दूरी के बाद वह रुक गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने वाहन को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इससे ज्यादा मदद नहीं मिली, इसलिए मुख्यमंत्री और अन्य नेता रोड शो बीच में छोड़कर दूसरे वाहन से हेलीपैड पर चले गए।

राय ने बाद में कहा कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण रथ रुक गया। उन्होंने कहा, यह किसी भी मशीन के साथ हो सकता है। राय ने कहा कि मुख्यमंत्री वहां से इसलिए चले गए क्योंकि उनकी कुछ अन्य व्यस्तताएं थीं। भिंड (एससी) सीट पर तीसरे चरण के तहत सात मई को मतदान होगा। विपक्षी कांग्रेस ने राय के खिलाफ भिंड सीट से भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़