ASEM शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

Venkaiah Naidu

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एएसईएम शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।विदेश मंत्रालय ने कहा कि साझा विकास के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना विषय के साथ 13वां शिखर सम्मेलन 25 से 26 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।

नयी दिल्ली।उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बृहस्पतिवार से ऑनलाइन आयोजित होने वाले दो दिवसीय एएसईएम शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। एशिया-यूरोप मीटिंग (एएसईएम) एशिया और यूरोप के देशों के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने और व्यापक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने का एक मंच है।

इसे भी पढ़ें: समीर वानखेड़े के पिता ने बंबई उच्च न्यायालय की एकल पीठ के आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी

विदेश मंत्रालय ने कहा कि साझा विकास के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना विषय के साथ 13वां शिखर सम्मेलन 25 से 26 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन में वेंकैया नायडू भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़