VHP बोली- ‘लव जिहाद’ बर्दास्त नहीं, कानून बनाए सरकार

VHP

विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं की झड़ी लग गई है। चाहे वह लखनऊ में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला हो या फिर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की घटना।

नयी दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) नेहाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में हुई कथित ‘‘लव जिहाद’’ की घटनाओं पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए शुक्रवार को इसके खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग की। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं की झड़ी लग गई है। चाहे वह लखनऊ में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला हो या फिर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की घटना। 

इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, दुनिया में सबसे ज्यादा संतुष्ट भारत के मुसलमान

उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी समय समय पर इस संबंध में अपनी चिंता व्यक्त करते रहे हैं। विहिप मांग करती है कि मामले की भीषणता को समझते हुए केंद्र व राज्य सरकारें लव जिहाद रोकने हेतु सशक्त कानून बनाएं।’’ जैन ने कहा कि विहिप ने संज्ञान में आए इस प्रकार के 170 मामलों की सूची बनाई है जो पिछले 8-10 सालों से संबंधित है। उन्होंने सूची जारी करते हुए समाज से भी अपील की कि वह ऐसी घटनाओं के प्रति चौकन्ने रह कर उन्हें रोकने के लिए संविधान सम्मत कदम उठाएं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़