जामिया विवाद: कुलपति नजमा अख्तर बोलीं, परिसर में पुलिस की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं, FIR करेंगे

vice-chancellor-najma-akhtar-speaks-on-jamia-dispute-police-presence-in-the-campus-is-not-tolerable
[email protected] । Dec 16 2019 1:54PM

अख्तर ने एक संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा ने पुलिस बिना अनुमति के परिसर में दाखिल हुई थी। हम परिसर में पुलिस की मौजूदगी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी बर्बरता से छात्र-छात्राओं को डराया।

नयी दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कुलपति नजमा अख्तर ने सोमवार को कहा कि परिसर में पुलिस की मौजूदगी को विश्वविद्यालय बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुई कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।

अख्तर ने एक संवाददाता सम्मेलन में यहां कहा, ‘‘पुलिस बिना अनुमति के परिसर में दाखिल हुई थी। हम परिसर में पुलिस की मौजूदगी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने अपनी बर्बरता से छात्र-छात्राओं को डराया। विश्वविद्यालय की संपत्ति को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है।’’

इसे भी पढ़ें: केरल के राज्यपाल ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा बंद करने की अपील की

उन्होंने कहा, ‘‘संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और छात्र-छात्राओं पर पुलिस की कार्रवाई के संबंध में हम प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। हम उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं। मैं मानव संसाधन मंत्री के समक्ष तथ्यों को पेश करूंगी।’’ कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए और इसकी छवि को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़