युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि’ के जलावतरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

Dhankhar
ANI

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को मुंबई का दौरा करेंगे जहां वह युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि’ के जलावतरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को मुंबई का दौरा करेंगे जहां वह युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि’ के जलावतरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा बुधवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार, धनखड़ अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ एक सितंबर, 2023 को मुंबई का दौरा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर महिला बनकर पुरुषों को ठगने के आरोप में घाना का नागरिक गिरफ्तार

बयान में कहा गया, ‘‘वे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में बनाए जा रहे युद्धपोत ‘महेंद्रगिरि’ के जलावतरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।’’ एमडीएल द्वारा निर्मित ‘महेंद्रगिरि’ चौथा युद्धपोत है और भारतीय नौसेना की परियोजना 17ए के तहत सातवां ‘स्टील्थ फ्रिगेट’ है। अपनी यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के विरासत संग्रहालय ‘धरोहर’ का भी दौरा करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़