हंगरी और अल्जीरिया के पांच दिन के दौरे पर उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी हंगरी और अल्जीरिया के पांच दिन के दौरे पर आज रवाना हो गए जहां वह सीमा पार आतंकवाद और कई दूसरे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी हंगरी और अल्जीरिया के पांच दिन के दौरे पर आज रवाना हो गए जहां वह सीमा पार आतंकवाद और कई दूसरे द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह दौरा उरी आतंकी हमले और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच हो रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या अंसारी दोनों देशों के नेताओं के सामने सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे, विदेश मंत्रालय की सचिव सुजाता मेहता ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिल्कुल। यह उनकी सभी द्विपक्षीय बातचीत का प्रमुख विषय होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हंगरी और अल्जीरिया दोनों में आतंकवाद एक बड़ा विषय होगा।’’ अंसारी 15 से 17 अक्तूबर के बीच हंगरी और 17 से 19 अक्तूबर के बीच अल्जीरिया में होंगे। सुजाता ने कहा कि यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति हंगरी एवं अल्जीरिया के राष्ट्रपतियों, हंगरी के प्रधानमंत्री और संसद के अध्यक्षों के साथ चर्चाएं करेंगे। उन्होंने बताया कि आतंकवाद अल्जीरिया के लिए नया नहीं है और वह हाल में एक खतरनाक आतंकी समूह से लड़ चुका है। सुजाता ने कहा कि दोनों देशों में अंसारी की बैठकों में आतंकवाद से लड़ने के मुद्दे पर बातचीत होगी।

इससे पहले दो दशक से अधिक समय पूर्व तत्कालीन शंकर दयाल शर्मा 1993 में हंगरी की यात्रा पर गए थे। वहीं अल्जीरिया के राष्ट्रपति अब्दुलअजीज बौतफ्लिका 2001 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। जहां हंगरी में करीब 50 भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं और उन्होंने दूसरे यूरोपीय देशों में अपने व्यापार के विस्तार के लिए उसे अपना आधार बनाया हुआ है। वहीं भारत और अल्जीरिया का द्विपक्षीय व्यापार सालाना 1.5 अरब डॉलर है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़