उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों को दीं महाशिवरात्रि की शुभकामनायें

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों को शुक्रवार को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि भगवान शिव सभी को ज्ञान और साहस का आशीर्वाद दें।
Dear Sisters and brothers across the world,
— Vice President of India (@VPSecretariat) February 13, 2018
I convey my greetings to devotees all over the world who are celebrating the Mahashivaratri Festival.
This is an occasion to pray, to meditate and derive renewed energy to do good. #MahaShivaratri pic.twitter.com/MUfYkSAVke
हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव के प्राकट्य उत्सव के रूप में फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।
नायडू ने ट्वीट कर कहा, “महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मैं विश्व भर के भक्त समुदाय को शुभ कामनाएं देता हूं। इस अवसर पर जब हम अपने घरों को प्रकाशित करते हैं, हम भगवान शिव से प्रार्थना करें कि वे हमें ज्ञान और साहस का आशीर्वाद दें जिससे हम अपने भीतर और बाहर की कुवृत्तियों पर विजय पा सकें। भगवान शिव हमें सत्कर्म की प्रेरणा और क्षमता दें।”
अन्य न्यूज़