CCTV Video | आपातकालीन वार्ड में रील देखते रहे डॉक्टर, तड़प-तड़प कर महिला की मौत, मां को पकड़कर रोते रहे बच्चे

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम रील देख रहे थे, तभी 60 वर्षीय महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिले के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में हुई इस घटना से मरीज के परिजनों में रोष फैल गया है।
रील का कल्चर भले ही लोगों को मशहूर कर रहा है या दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है लेकिन इस रील ने काफी ज्यादा माहौल को खराब भी किया है। लोग अपनी रील की दुनिया में इस तरह मग्न हो जाते हैं कि आस पास की दुनिया की तकलीफें भी नहीं देखते। ऐसा ही एक लापरवाही का मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सामने आया है।
इसे भी पढ़ें: नराकास दक्षिण दिल्ली-03 के 'राजभाषा सम्मेलन' का आयोजन 14 फरवरी को
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम रील देख रहे थे, तभी 60 वर्षीय महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिले के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में हुई इस घटना से मरीज के परिजनों में रोष फैल गया है। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।
प्रवेश कुमारी ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उनके बेटे गुरुशरण सिंह उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉ. आदर्श सेंगर ड्यूटी पर थे। हालांकि, गुरुशरण ने आरोप लगाया कि मदद के लिए बार-बार गुहार लगाने के बावजूद डॉक्टर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील देखते हुए बैठे रहे। इसके बजाय, उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को मरीज की देखभाल करने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने दे डाली जरुरी सलाह, 'चैटजीपीटी का जरूर इस्तमाल करो लेकिन...'
गुरुशरण ने बताया, "जब मेरी मां की हालत बिगड़ गई, तो हमने हताश होकर हंगामा किया। परेशान होकर डॉ. सेंगर आखिरकार उठे, लेकिन मदद करने के बजाय उन्होंने हताश होकर मुझे थप्पड़ मार दिया। तब तक मेरी मां की मौत हो चुकी थी।" तनाव बढ़ने पर अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) मदन लाल भी मौके पर पहुंचे। मदन लाल ने मामले की गहन जांच का आश्वासन देते हुए कहा, "सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए, तो डॉक्टर के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।" इस बीच, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
At the #Mainpuri district hospital in #UttarPradesh, a 60-year-old woman, #PraveshKumari, died of a heart attack while the doctor on duty, #DrAdarshSanger, allegedly watched reels on his mobile phone.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) January 29, 2025
The woman's family claims that crucial time was lost due to the doctor's… pic.twitter.com/ZGLcD5ZExg
A 7 min video showing unattended female patient and #doctor seen continuously over mobile, not even once he tried to attend the patient until she collapsed in District Govt Hospital #Mainpuri City, UP.
— OncoBae (@dr_ajitsolanky) January 29, 2025
After seeing the patient collapsing, he is still seen arguing instead of… pic.twitter.com/xMyiSjRwMd
अन्य न्यूज़