ग्रामीणों ने घेरा अवैध बालू से भरे 17 ट्रक, भाजपा विधायक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप

illegal sand

भाजपा विधायक राजकरन कबीर ने कहा कि मैं गौर गांव के मंदिर से हनुमान जी के दर्शन कर वापस घर लौट रहा था, तभी बांसी-देवरार गांव के पास सड़क पर जाम लगाए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजपूत के उकसाने पर जानलेवा हमला किया है।

बांदा। जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरार गांव के पास मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अवैध खनन के बालू से भरे 17 ट्रकों को घेर लिया। इसी बीच, ट्रकों की निकासी को लेकर भाजपा के नरैनी से विधायक का ग्रामीणों के साथ विवाद हो गया और विधायक ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। नरैनी क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने बताया कि प्रेमपुर गांव के ग्राम प्रधान रामदुलारे राजपूत की अगुआई में करीब डेढ़-दो सौ ग्रामीण बांसी-देवरार गांव के पास मंगलवार को नरैनी-बांदा सड़क मार्ग में बालू से भरे 17 ट्रकों को घेरकर जाम लगा दिया था। इसी दौरान वहां से निकले भाजपा विधायक राजकरन कबीर ने जब जाम खोलने की बात कही तो ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया है, जिससे उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, विधायक को कोई चोट नहीं आयी। 

इसे भी पढ़ें: लोजपा के रुख से भाजपा नाराज, कहा- NDA में वही रहेंगे जो नीतीश के नेतृत्व को स्वीकार करेंगे 

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी नरैनी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, मामले की जांच की जा रही है। सीओ ने बताया, ग्रामीणों ने बालू से भरे जिन 17 ट्रकों को रोक रखा है, उनके पास बालू से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। ट्रकों के खिलाफ भी आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में भाजपा विधायक राजकरन कबीर ने कहा कि मैं गौर गांव के मंदिर से हनुमान जी के दर्शन कर वापस घर लौट रहा था, तभी बांसी-देवरार गांव के पास सड़क पर जाम लगाए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजपूत के उकसाने पर जानलेवा हमला किया है। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए हैं और गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि इसके पहले जाम खुलवाने पर मेरे भतीजे के साथ मारपीट की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़