अयोध्या से 25 किलोमीटर दूरी पर हुई ऐसी वारदात, बैगन की पूजा करने लगे ग्रामीण

बैगन में दिखा राम का नाम
सत्य प्रकाश । Aug 23 2021 10:24PM

अयोध्या जनपद के बीकापुर क्षेत्र के जाना बाजार के रहने वाली राम प्रताप सिंह के घर में लगे बैगन के पेड़ में लगे बैगन में दिखा राम का नाम तो भक्तों की लगने लगी भीड़

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ आज विदेश में राम नाम के प्रति आस्था विकराल हो गया है। यही कारण है कि अब हर जगह राम ही राम नजर आ रहे हैं। और लोग इस आस्था में डूबे हुए हैं।ऐसी घटना अयोध्या से 25 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में दिखा दो बैगन में राम के नाम लिखे होने की सूचना मिली तो दर्शन करने के लिए लंबी कतार लग गया। हर कोई भगवान राम के इस नाम को देखना चाहता था।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ हिंदू भवन का हो निर्माण: सन्त

अयोध्या बीकापुर तहसील क्षेत्र के जाने बाजार गांव में 20 वर्षों से रह रहे राम प्रताप सिंह अपने घर के बगल की जमीन पर सब्जियां उगाते हैं। लेकिन उन्हें क्या पता कि इन सब्जियों में भी राम दिखाई देंगे। दरअसल बैगन का पेड़ लगाया गया था। जिसके बैंगन को तोड़ने पहुंचे जहां अचानक बैंगन में राम के नाम लिखे होने की जानकारी मिली और यह बात धीरे-धीरे पूरे गांव और कई क्षेत्र में फैल गया। जिसके बाद का नजारा देखने लायक था। हर कोई के हाथ में फूल लेकर गांव की तरफ चल दिया। और पूरे गांव में जय श्रीराम के नारे गूंजने लगे। बैगन में भगवान राम के नाम आए कैसे यह अभी भी रहस्य बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: कल्याण सिंह के नाम समर्पित होगी अयोध्या का एक चौराहा: आचार्य सत्येंद्र दास

राम प्रताप सिंह से बात करने पर जानकारी दी कि वह घर के बगल खाली जमीन पर सब्जी उगाने का कार्य करते हैं। यहीं पर एक बैगन का पेड़ भी लगा हुआ है। जिसमें कई बैगन निकले हुए थे वही बताया कि 5 दिन पूर्व एक बैगन को तोड़कर घर लेकर आए हुए थे। लेकिन उसमें अचानक राम का नाम दिखाई दिया। तो उसे मंदिर में रख दिए 5 दिन के बाद जब फिर बैगन तोड़ने के लिए पहुंचा। तो दूसरे बैगन में भी राम के नाम दिखाई दिए। जिसके कारण वहां से नहीं तोड़ा गया अभी भी वह पेड़ में लगा हुआ है। यह जानकारी कई लोगों तक पहुंचे जाने के बाद पूरे गांव में फैल गया और अब उसे देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़