विश्वास सारंग बोले- WHO के आंकड़े बिना किसी तथ्य के, राहुल पर भी साधा निसाना

vishwas sarang
ANI
अंकित सिंह । May 7 2022 10:21AM

विश्वास सारंग ने कहा कि अगर भारत अच्छा काम करता है तो कुछ देश हमारे खिलाफ साजिश करते हैं। डब्ल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट (कोविड के कारण भारत में मौतों की संख्या पर) प्रस्तुत की जिसे सभी स्वास्थ्य मंत्रियों ने खारिज कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने जो आंकड़े दिए हैं वे बिना किसी तथ्य के हैं।

देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या को लेकर बवाल खड़ा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक रिपोर्ट में बताया कि भारत में कम से कम 47 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। वहीं भारत के चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस को पूरी तरीके से खारिज कर दिया है। इतना ही नहीं, लगभग सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने भी डब्ल्यूएचओ के रिपोर्ट को पूरी तरीके से निराधार बताया है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी बड़ा बयान दिया है। विश्वास सारंग ने कहा कि अगर भारत अच्छा काम करता है तो कुछ देश हमारे खिलाफ साजिश करते हैं। डब्ल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट (कोविड के कारण भारत में मौतों की संख्या पर) प्रस्तुत की जिसे सभी स्वास्थ्य मंत्रियों ने खारिज कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने जो आंकड़े दिए हैं वे बिना किसी तथ्य के हैं।

इसे भी पढ़ें: 'मौतों के आंकड़े को न कम किया, न बढ़ाया गया', WHO के दावे पर बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

वहीं, राहुल गांधी पर भी विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। विश्वास सारंग ने बताया कि राहुल गांधी ट्वीट कर डब्ल्यूएचओ की भ्रामक रिपोर्ट का समर्थन कर रहे हैं, यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है। हम राजनीतिक रूप से जो कुछ भी करते हैं, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश की बात आती है, तो हमें दलगत राजनीति से अलग बात करनी चाहिए। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कि विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं। राहुल ने ट्वीट किया, 47 लाख भारतीय नागरिकों की मौत कोविड-19 महामारी से हुई, जबकि सराकर की ओर से 4.8 लाख लोगों की मौत का दावा किया गया है। विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए लिखा, अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना है। ऐसे हर परिवार को चार लाख रुपये की मदद दी जाए।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों इस समय पूरे विश्व में ब्याज दरें बढ़ाई जा रही हैं?

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोगों ने अपनी जान भी गवाई है। शुक्रवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 524002 है। लेकिन भारत सरकार के आधिकारिक आंकड़े पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सवाल खड़े कर दिए हैं। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से 47 लाख लोगों की मौत हुई। इतना ही नहीं, डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि पिछले दो वर्षों में लगभग 1.5 करोड़ लोगों ने या तो कोरोना वायरस से या स्वास्थ्य प्रणालियों पर पड़े इसके प्रभाव के कारण जान गंवाई। यह देशों द्वारा मुहैया कराए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 60 लाख मौत के दोगुने से अधिक है। ज्यादातर मौतें दक्षिण पूर्व एशिया, यूरोप और अमेरिका में हुईं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़