पिछले चार साल में देश में सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण सुधार: गृह मंत्रालय

Visible improvement in security scenario in country in last 4 yrs, says MHA
[email protected] । May 28 2018 10:16AM

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दावा किया कि चार साल पहले नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दावा किया कि चार साल पहले नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश में सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। मंत्रालय ने कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई तथा संविधान का पालन करने वाले विभिन्न समूहों से वार्ता के कारण यह मुमकिन हो पाया। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के एक दिन बाद मंत्रालय ने जारी पुस्तिका ‘कंट्री फर्स्ट’ में कहा है कि वामपंथी अतिवाद से प्रभावित इलाके, पूर्वोत्तर क्षेत्र, जम्मू कश्मीर, साथ में लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा और तटीय क्षेत्रों में विकास तेज करने के लिए विशेष प्रयास किये गए।

पुस्तिका में दावा किया गया कि पिछले 48 महीने में आतंकवादियों, अतिवादियों, उग्रवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई सहित विविध रणनीति अपनाने के कारण सुरक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। इसमें कहा गया कि सरकार संविधान का पालन करने वाले अतिवादी समूहों से वार्ता कर रही है। मंत्रालय ने कहा है कि पूर्वोत्तर में उग्रवाद की घटनाएं 63 प्रतिशत कम हुई, नागरिक की मौतों में 83 प्रतिशत कमी आयी और क्षेत्र में सुरक्षा बलों के हताहत होने की घटनाएं 40 प्रतिशत कम हो गयी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़