वीके सिंह की पत्नी ने ब्लैकमेल करने वाले के खिलाफ शिकायत की

[email protected] । Aug 17 2016 5:56PM

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की पत्नी भारती ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह व्यक्ति उनसे दो करोड़ की वसूली करने का प्रयास कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ने यहां एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह व्यक्ति छेड़छाड़ कर तैयार की गयी ऑडियो-वीडियो क्लिप के जरिए उनके पति को बदनाम करने के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे दो करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने का प्रयास कर रहा है। तुगलक रोड थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदीप चौहान ने उन्हें धमकी दी है कि अगर धन का भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। चौहान गुड़गांव का रहने वाला है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी से हमने पूछताछ की है। उसे शीघ्र दूसरे दौर की पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।’’ प्राथमिकी आईपीसी की धारा 384 (जबरन वसूली) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत 12 अगस्त को दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि प्रदीप को वह अपने भतीजे के दोस्त के तौर पर जानती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह पिछले कुछ दिनों से उन्हें कॉल कर रहा है और ‘डॉक्टर्ड’ ऑडियो और वीडियो क्लिप को सार्वजनिक करने की उन्हें धमकी दे रहा है। इस क्लिप की सामग्री का उन्हें पता नहीं है।

आरोपी ने कथित तौर पर उन्हें कई बार कॉल किया और धमकी दी कि वह उनके पति की प्रतिष्ठा को तबाह कर देगा। उसने कथित तौर पर छह अगस्त की रात को उन्हें बार-बार कॉल किया था। सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें उसने उनके पति वीके सिंह और परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं। वीके सिंह मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री हैं। भारती ने अपनी सुरक्षा को गंभीर खतरा होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदीप एक ‘खतरनाक’ व्यक्ति है, जो बंदूक रखता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़