नेत्रवती नदी के बीच पावूर उलिया द्वीप में रहने वाले मतदाता नाव से पहुंचे मतदान केन्द्र

boat
ANI

इस द्वीप के लोगों की लंबे समय से पुल बनाने की मांग के बावजूद अब तक यहां पुल का निर्माण किसी भी सरकार ने नहीं कराया। द्वीप के निवासी लकड़ी और बांस के बने एक पुल के सहारे अपना जीवन बसर करने को मजबूर हैं।

मंगलूरु शहर में नेत्रवती नदी के बीच पावूर उलिया नामक छोटे से द्वीप के लगभग डेढ़ सौ मतदाताओं ने शुक्रवार को नाव से मतदान केंद्रों तक पहुंच कर मतदान किया। कर्नाटक में आज 14 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ।

मंगलूरु के बीच से बहने वाली नेत्रवती नदी के गहरे पानी के बीच पावूर उलिया नामक द्वीप है जहां दक्षिण कन्नड़ लोकसभा क्षेत्र के लगभग पचास परिवार रहते हैं। उनमें लगभग डेढ़ सौ मतदाता हैं।

इस द्वीप के लोगों की लंबे समय से पुल बनाने की मांग के बावजूद अब तक यहां पुल का निर्माण किसी भी सरकार ने नहीं कराया। द्वीप के निवासी लकड़ी और बांस के बने एक पुल के सहारे अपना जीवन बसर करने को मजबूर हैं।

इन सारी समस्याओं के तथा अभाव के बावजूद यहां रहने वाले लगभग 50 परिवारों के 150 से अधिक मतदाताओं ने आज नाव से मतदान केन्द्रों तक पहुंच कर अपना मतदान किया और देश के लोकतंत्र में अपनी गहरी आस्था प्रदर्शित की। हालांकि वहां के निवासी अनीस ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि एक दिन नेता हमारे हालात को समझ कर हमारे लिए पुल का निर्माण अवश्यक करवायेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़