बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तेज धूप के बीच मतदान

[email protected] । Apr 11 2016 10:13AM

70 लाख मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। बांकुड़ा और वर्धमान में मतदाता भीषण गर्मी का सामना करते हुए मतदान करेंगे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के तहत 31 सीटों के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया। इन सीटों पर राज्य के विपक्ष के कई नेताओं का भविष्य दांव पर है। वाम मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन ने तृणमूल कांग्रेस के सामने कड़ी चुनौती पेश की है। तृणमूल कांग्रेस लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होन की कोशिश कर रही है। राज्य के पश्चिमी मिदनापुर, बांकुड़ा एवं वर्धमान जिलों की 31 सीटों के लिए हो रहे इस मतदान में कुल 163 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 21 महिलाएं शामिल हैं।

करीब 70 लाख मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। बांकुड़ा और वर्धमान जिलों में मतदाता भीषण गर्मी का सामना करते हुए मतदान करेंगे। जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक है और लू चल रही है। कई मतदान केंद्रों पर छांव और पेयजल का इंतजाम किया गया है। चुनाव के मद्देनजर बहु चरणीय सुरक्षा प्रणाली तैनात की गई है जिनमें दो हेलीकॉप्टर, त्वरित कार्रवाई बल और उड़न दस्ते शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग ने अत्यधिक संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी मुहैया नहीं कराई है और साथ ही उसने सुरक्षा बलों की तैनात की गईं कंपनियों की संख्या बताने से इनकार कर दिया। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को मतदान केंद्रों के भीतर स्थिति संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि कतारों को व्यवस्थित रखने एवं भीड़ को संभालने का काम राज्य पुलिस बल कर रहा है। इस चरण में करीब 1500 माइक्रो पर्यवेक्षक, 23 आम पर्यवेक्षक और 36,600 से अधिक चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8465 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। कुल 70 लाख मतदाताओं में से 33.6 लाख महिलाएं हैं और 50 अन्य मतदाता हैं।

राज्य में पांच मई तक पांच और चरणों के तहत मतदान होगा। बांकुड़ा और पश्चिम मिदनापुर जिलों के दो मतदान केंद्रों पर आज फिर से चुनाव कराए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर पहले चरण के पहले भाग में चार अप्रैल को मतदान हुआ था। तृणमूल और वाम-कांग्रेस गठबंधन के अलावा भाजपा ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करके इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है। मौजूदा विधानसभा में भाजपा का मात्र एक विधायक है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत मिश्रा इस चरण के उम्मीदवारों में सबसे प्रमुख नाम हैं। वह नारायणगढ़ सीट से माकपा की टिकट पर पांच बार से विधायक चुने जा रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानस भुइंया की सियासी किस्मत का फैसला भी आज होना है। वह सबांग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा में सबसे वरिष्ठ सदस्य 91 वर्षीय ज्ञान सिंह सोहनपाल एकबार फिर खड़गपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष से है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़