Uttar Pradesh के फतेहपुर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, मलबे में दबकर दंपति की मौत

kiln
ANI

अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला जगरानी और मालती का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दंपति की दबकर मौत हो गयी और दो अन्य महिलाएं घायल हो गयीं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गाजीपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक अल्लीपुर गांव में ईंट भट्ठे का कोयला इकट्ठा करते समय अचानक दीवार गिर गयी, जिसके मलबे में एक दंपति और दो महिलाएं दब गयीं।

उन्होंने बताया कि चारों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां मुन्नीलाल (60) और उनकी पत्नी राजरानी (58) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला जगरानी और मालती का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को बारिश के दौरान ईंट भट्ठे में आकाशीय बिजली गिरने से दीवार दरक गई थी, जो शनिवार को अचानक गिर गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़