वांगचुक की गिरफ्तारी घोर अन्याय है: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री

Surinder Chaudhary
ANI

अधिकारियों को आगजनी करने वालों को गिरफ़्तार करना चाहिए था। चौधरी ने पूछा, उनका (वांगचुक) क्या कसूर था? आज तो ऐसा माहौल है कि बेटा भी अपने बाप की बात नहीं सुन रहा, तो लद्दाख के लोग उनका कहना कैसे मानेंगे।

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को कहा कि जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को हिरासत में लेना घोर अन्याय है और लोकतंत्र के साथ मजाक है।

पुलिस ने वांगचुक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और उन्हें राजस्थान की जोधपुर जेल भेज दिया गया। इससे दो दिन पहले लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में इसे शामिल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसमें लद्दाख में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 अन्य घायल हो गए थे।

चौधरी ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (वांगचुक) ग्लोबल वार्मिंग और सार्वजनिक मुद्दों पर बोल रहे थे और बिना किसी गलती के उन्हें राजस्थान की जोधपुर जेल भेजना अन्याय है और लोकतंत्र के साथ मजाक है।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आगजनी करने वालों को गिरफ़्तार करना चाहिए था। चौधरी ने पूछा, उनका (वांगचुक) क्या कसूर था? आज तो ऐसा माहौल है कि बेटा भी अपने बाप की बात नहीं सुन रहा, तो लद्दाख के लोग उनका कहना कैसे मानेंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और महात्मा गांधी जैसे लोग, जिन्होंने स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, वे शायद यह देखकर रो रहे होंगे कि “सज्जनों को फर्जी मामलों में जेल में डाल दिया गया है और फिर उन्हें उनके परिवारों से दूर जेलों में भेज दिया गया है ताकि वे एक-दूसरे से मिल न सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़