दशहरा, दिवाली और छठ में जाना है घर तो इन ट्रेनों में बुक करा लें अपना टिकट, 18 नई ट्रेनों की घोषणा

trains
अंकित सिंह । Oct 9 2021 6:36PM

ऐसे में रेलवे की ओर से आने वाले त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए 18 नई फेस्टिवल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है। इनमें से ज्यादातर ट्रेन है दिल्ली से चलकर बिहार और उत्तर प्रदेश जाएंगी।

आने वाले दिनों में दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को लेकर लोगों की यात्रा में वृद्धि हो सकती है। यही कारण है कि त्योहारी मौसम में ट्रेनों में भीड़-भाड़ बढ़ जाता है तथा विभिन्न रूटों पर नई ट्रेनों की डिमांड भी तेज हो जाती है। वर्तमान में देखें तो नियमित चलने वाली ट्रेनों में दिवाली, दशहरा और छठ के समय शायद ही आपको टिकट मिल पाए। सभी ट्रेनों में बहुत ज्यादा वेटिंग है। ऐसे में रेलवे की ओर से आने वाले त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए 18 नई फेस्टिवल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया गया है। इनमें से ज्यादातर ट्रेन है दिल्ली से चलकर बिहार और उत्तर प्रदेश जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि के दूसरे दिन इस विधि से करें माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा, करें इन मन्त्रों का जाप

दी गई जानकारी के मुताबिक आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए सप्ताह में दो बार एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है। यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच प्रत्येक अब सोमवार और बुधवार को आनंद विहार से 10:50 पर चलेगी। ठीक इसी तरह से दरभंगा के लिए भी अलग से ट्रेन दी गई है। 11 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच सोमवार और गुरुवार को शाम 7:25 पर नई दिल्ली स्टेशन से दरभंगा के लिए ट्रेन जाएगी। इसके अलावा नई दिल्ली और बरौनी के बीच के लिए भी 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: झंडेवाला देवी मंदिर में माँ चंद्रघंटा देवी जी व कुष्मांडा देवी जी के स्वरूपों की पूजा-अर्चना

जानकारी के मुताबिक आनंद विहार और सहरसा के बीच भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है जो 11 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 11:10 पर खुलेगी। आनंद विहार से जयनगर के लिए भी 12 अक्टूबर से ट्रेन चलेगी जो प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 10:30 पर खुलेगी। नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए भी स्पेशल ट्रेन दी गई है जो 10 अक्टूबर से 21 नवंबर के बीच सप्ताह में 3 दिन यानी कि बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रात 11:30 बजे खुलेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़