Maha Shivratri पर लेना है ईशा फाउंडेशन के प्रोग्राम में हिस्सा, यहां जाने पूरा प्रोसेस

isha foundation
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 17 2025 4:34PM

वैसे तो देश केई प्रमुख मंदिरों में इस दौरान शिवजी की आराधना की जाती है। शिव की आराधना में लीन भक्तों के बीच कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन भी काफी मशहूर है, जहां लोग शांति और आध्यात्म के साथ भगवान की भक्ति में लीन होते है।

भगवान शिव के भक्तों के लिए एक बेहद बड़ा त्योहार आ रहा है। अगले सप्ताह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाना है। महाशिवरात्रि को देखते हुए देश के हर छोटे बड़े मंदिर में खास तैयारियां की जा रही है। बात चाहे काशी विश्वनाथ हो या देवघर में बाबा बैद्यनाथ की, हर मंदिर में खासतौर से तैयारियां की जा रही है।

महाशिवरात्रि के मौके पर हर मंदिर से लेकर शिवालय में भारी संख्या में शिवभक्त उमड़ते है। इस दौरान शांति और आध्यात्म के साथ महादेव की आराधना की जाती है। वैसे तो देश केई प्रमुख मंदिरों में इस दौरान शिवजी की आराधना की जाती है। शिव की आराधना में लीन भक्तों के बीच कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन भी काफी मशहूर है, जहां लोग शांति और आध्यात्म के साथ भगवान की भक्ति में लीन होते है।

इस कार्यक्रम में रात भर जागकर योगाभ्यास किया जाता है। इसके अलावा प्रवचन, मंत्रोच्चा के जरिए आदि योगी महादेव की आराधना की जाती है। इस वर्ष आप भी कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन के मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो इसके लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस कार्यक्रम का भक्तों में काफी अधिक क्रेज होता है और इसकी सीटें बेहद जल्दी बुक होती है।

आपको बता दें, ईशा फाउंडेशन का मुख्यालय कोयंबटूर में है, जहां महादेव आदि योगी की दुनिया की सबसे ऊंची 112 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है। इस प्रतिमा के सामने महाशिवरात्रि की पूरी रात आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान यहां का पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी।

 

ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम का शेड्यूल

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का विशेष कार्यक्रम 'एक रात ईश्वर के साथ' 26 फरवरी को शाम 6 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम का समापनर अगले दिन (27 फरवरी) सुबह 6 बजे होगा। कार्यक्रम का शेड्यूल - शाम 6 बजे - पंच भूत क्रिया शाम 6.15 बजे - भैरवी महा यात्रा शाम 7 बजे - आदियोगी दिव्य दर्शनम शाम 7.15 बजे - सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य व संगीत रात 10.50 बजे - सद्गुरु का प्रवचन और मध्यरात्रि ध्यान आधी रात 1.25 बजे - नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्रह्ममुहूर्त 3.40 बजे - सद्गुरु - ब्रह्ममुहूर्तम प्रवचन और शंभु ध्यान अहले सुबह 4.20 बजे - नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 5.45 बजे - सद्गुरु समापन।

 

ये है टिकट की कीमत

महाशिवरात्रि के इस विशेष आयोजन के लिए विभिन्न श्रेणियों में टिकट बुक किए जा सकते हैं, जिनके शुल्क अलग-अलग होंगे। श्रेणी शुल्क (प्रति व्यक्ति) गंगा ₹50,000 यमुना ₹25,000 महानदी ₹10,000 नर्मदा ₹5,000 ब्रह्मपुत्र ₹2,500 गोदावरी ₹1,000 कावेरी ₹500 तमिरापर्णी निःशुल्क सीट कैसे बुक करें? महाशिवरात्रि पर ईशा फाउंडेशन के इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप अपनी सीट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

 

ऐसे करें टिकट बुक

सबसे पहले ईशा फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://isha.sadhguru.org/mahashivratri पर क्लिक करें। यहां 'अपनी सीट आरक्षित करें' टैब पर क्लिक करें। श्रेणी का चयन करें और उन लोगों की संख्या का विवरण भरें जिनके लिए आप सीट बुक करना चाहते हैं। फिर रजिस्टर पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें। ऑनलाइन भुगतान विकल्प के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें और सीट पुष्टि रसीद डाउनलोड करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़