कोरोना वायरस से जंग, मदरसा शिक्षकों ने किया एक दिन का वेतन देने का ऐलान

madrasa

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद की अपील की है।उन्होंने कहा ‘‘इस अपील का सम्मान करते हुए मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोरोना संघर्ष कोष में देने का निर्णय लिया है।’’ खां ने कहा कि इसकी कटौती मार्च माह के वेतन से जिला स्तर पर किये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिये।

लखनऊ। कोविड—19 संक्रमण की रोकथाम के लिये घोषित लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद के लिये उत्तर प्रदेश के मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का एलान किया है। टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश के महामंत्री दीवान साहब ज़मां खां ने मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को सोमवार को भेजे गये पत्र में कहा है ‘‘देश इस वक्त कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये संघर्ष कर रहा है। संकट की इस घड़ी में मदरसा शिक्षक और अन्य कर्मचारी देशवासियों के साथ खड़े हैं।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस : अंतिम संस्कार के लिए अब तीन ही लोग एकत्र हो पाएंगे

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान गरीबों को रही दुश्वारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदद की अपील की है।उन्होंने कहा ‘‘इस अपील का सम्मान करते हुए मदरसा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन कोरोना संघर्ष कोष में देने का निर्णय लिया है।’’ खां ने कहा कि इसकी कटौती मार्च माह के वेतन से जिला स्तर पर किये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़