Delhi Rain | प्रगति मैदान सुरंग में जलभराव, पीडब्ल्यूडी के दावों की खुली पोल

Waterlogging
ANI

इंडिया गेट को रिंग रोड से जोड़ने वाली इस सुरंग में जलभराव के कारण वाहनों की गति धीमी हो गयी है। प्रगति मैदान सुरंग के अंदर जलभराव होने के बारे में पीडब्ल्यूडी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरअसल, इस सप्ताह की शुरुआत में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दावा किया था।

नयी दिल्ली। दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह मानसून की पहली बारिश के दौरान नवनिर्मित प्रगति मैदान सुरंग में जलभराव होने की सूचना है जिससे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सभी दावों की पोल खुल गई है। इंडिया गेट को रिंग रोड से जोड़ने वाली इस सुरंग में जलभराव के कारण वाहनों की गति धीमी हो गयी है।

इसे भी पढ़ें: आदिवासी महिला होने के कारण ही दिया द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन : मायावती

प्रगति मैदान सुरंग के अंदर जलभराव होने के बारे में पीडब्ल्यूडी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरअसल, इस सप्ताह की शुरुआत में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्होंने सुरंग में जलभराव की आशंका को दूर करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।

इसे भी पढ़ें: जलभराव को लेकर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, ‘‘कुछ दिन तो तैरिए गोरखपुर में’’

उन्होंने दावा किया था कि पानी के तेजी से निकलने के लिए सुरंग में स्वचालित पंपों के साथ-साथ सात भूमिगत ‘संप’ (पानी एकत्र करने के लिए बनाया जाने वाला ढांचा) का भी निर्माण किया गया है। यह सुरंग पुराना किला रोड पर भारतीय राष्ट्रीय खेल परिसर (एनएससीआई) के पास से शुरू होती है और पुनर्विकसित प्रगति मैदान के नीचे से गुजरते हुए प्रगति पावर स्टेशन के पास रिंग रोड पर समाप्त होती है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को 1.3 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का उद्घाटन किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़