कश्मीर से बेंगलुरु तक गए, 4 जून का इंतज़ार, भारतीय चुनाव पर जर्मनी ने क्या कहा?

Germany
ANI
अभिनय आकाश । May 27 2024 6:51PM

970 मिलियन मतदाता, तार्किक पहलू अकेले एक उत्कृष्ट कृति है। हम 4 जून का इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले 35 साल में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया।

भारत में लोकसभा चुनाव पर जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने कहा कि मेरी टीम कश्मीर से बेंगलुरु तक पूरे भारत में गई। यह एक शानदार अभ्यास है। 970 मिलियन मतदाता, तार्किक पहलू अकेले एक उत्कृष्ट कृति है। हम 4 जून का इंतज़ार कर रहे हैं। भागीदारी जबरदस्त और अविश्वसनीय है। बता दें कि निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले 35 साल में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। आयोग ने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनाव के मुकाबले इस साल के लोकसभा चुनाव में 30 अंक की भारी बढ़ोतरी के साथ सभी पांच लोकसभा सीट के लिए कुल मतदान प्रतिशत 58.46 दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: Jajpur Assembly Seat: क्या जाजपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी बरकरार रख पाएगी जीत या भाजपा जमाएगी कब्जा

जलवायु परिवर्तन पर जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन कहते हैं कि यह एक बड़ी सफलता की कहानी है, जो 6-7 साल पहले शुरू हुई थी और हमने भारत में 25 आर्द्रभूमि क्षेत्रों से शुरुआत की और अब हम 80 पर हैं...भारत एक बड़ी परियोजना में लगा हुआ है और हमें इसका हिस्सा बनने पर बहुत गर्व है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अंटार्कटिका महाद्वीप का अलगाव इसे दुनिया के बाकी हिस्सों की घटनाओं से बचा नहीं सकता है। अंटार्कटिका लंबे समय से अलग नियमों द्वारा संचालित होता है और इसे भूराजनीति की उथल-पुथल से अलग एक जगह के रूप में देखा जाता है। महाद्वीप की दूरी, अलगाव और तीव्र (कभी बहुत ज्यादा तो कभी बहुत कम) वातावरण इसका एक कारण है। लेकिन यह योजना के मुताबिक भी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़