West Bengal: अभिषेक ने कूच बिहार से जनसंपर्क अभियान शुरू किया

Abhishek Banerjee
प्रतिरूप फोटो
ANI

बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र में मधईखल काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ‘तृणमूल ए नबाजोवार’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और उनकी शिकायतें सुनीं।

कोलकाता/कूच बिहार। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने राज्य में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले से व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की। बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हैं। उन्होंने दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र में मधईखल काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ‘तृणमूल ए नबाजोवार’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और उनकी शिकायतें सुनीं। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने मंदिर में पूजा की और फिर ग्रामीणों से मिले जिन्होंने अपनी शिकायतों से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा कर दिया जाएगा।

अभिषेक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र उनके बकाये का भुगतान नहीं करता है तो राज्य गरीब लोगों के लिए आवास बनाएगा।’’ अभिषेक तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे हैं और ममता के बाद वह पार्टी में दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं। वह अभियान के दौरान करीब 3,500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और समूचे राज्य में 250 से अधिक रैलियां करेंगे। तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने इससे पहले कहा था कि इस जनसंपर्क अभियान का उद्देश्य लोगों तक पहुंचना है और उन्हें गुप्त मतदान के जरिए आगामी पंचायत चुनावों के लिए तृणमूल उम्मीदवार के पक्ष में फैसला करने के लिए प्रेरित करना है।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: रामगढ़ में दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

दिन के दौरान वह दिनहाटा, सिताई और सीतलकुची विधानसभा क्षेत्रों में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। बाद में शाम को बनर्जी एक सम्मेलन और ‘ग्राम बांग्लार मोटामोट (ग्रामीण बंगाल की राय) कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां स्थानीय लोग गुप्त मतदान के माध्यम से ग्रामीण चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों का चयन करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़