पश्चिम बंगाल में 10वीं की परीक्षा में छात्रों ने लिखा- खेला होबे, बोर्ड ने कहा- 12वीं में लिखा तो...

10th examination
अभिनय आकाश । Apr 7 2022 11:56AM

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की माध्यमिक परीक्षा के परीक्षकों ने पाया है कि कई छात्रों ने अपने उत्तर पत्रों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का एक नारा 'खेला होबे लिख दिया।

पिछले साल बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षियों को घेरने के लिए खेला बोहे का नारा दिया था। जिसके बाद से ही ये पूरे देश में बेहद मशहूर हो गया था। लेकिन अब बंगाल की परिक्षाओं तक में छात्रों ने इसका प्रयोग कर दिया है। पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र ने उत्तर पत्रों में खेला होबे नारा लिख दिया। जिसके बाद नाराज अधिकारियों ने फैसला किया है कि जो परीक्षार्थी 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस प्रकार के राजनीतिक नारे लिखेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: अगर पश्चिम बंगाल अलग देश होता तो श्रीलंका से भी बदतर होते हालात, ममता पर बरसते हुए बोले मजूमदार

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की माध्यमिक परीक्षा के परीक्षकों ने पाया है कि कई छात्रों ने अपने उत्तर पत्रों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का एक नारा 'खेला होबे लिख दिया। परीक्षा पिछले महीने आयोजित की गई थी।  पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद जो उच्च माध्यमिक परीक्षा का आयोजन करती है। उसने कहा है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में यदि कोई उम्मीदवार उत्तर पत्रों पर राजनीतिक संदेश या चित्र लिखता है तो उस उम्मीदवार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मोदी के अथक प्रयासों के बावजूद देश पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो पाया है

इसके साथ ही परीक्षकों को ऐसे उत्तर पत्रों का मूल्यांकन नहीं करने का निर्देश दिया गया है। बंगाल बोर्ड के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने कहा कि राजनीतिक नारे, अभियान या विवादास्पद मुद्दे लिखना WBCHSE के नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं और ऐसा किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय हुए चुनावी नारा ‘खेला होबे’ (खेल हो गया) को प्रतिद्वंद्वी बीजेपी भी चुनाव प्रचार के भुनाती दिखी थी और दोनों दलों के दिग्गजों ने इसके बोलों का जिक्र किया था। पश्चिम बंगाल में रैलियों में इस शब्द के इर्द गिर्द टीएमसी और बीजेपी दोनों ने नारे गढ़े थे। हिदी में इसका अर्थ होता है 'खेल होगा। ममता बनर्जी ने हर साल 16 अगस्त को खेला होबे दिवस मनाने का ऐलान किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़