अनलॉक शुरू होने के साथ ही मेट्रो स्टेशनों के बाहर लगी लंबी कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग का नामोनिशान नहीं

delhi metro
निधि अविनाश । Jun 15 2021 3:09PM

बता दें कि लोगों में अभी भी कोरोना का डर नहीं दिख रहा है, सोमवार को कई स्थानों पर, सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं। इसका कारण केवल मेट्रो की लंबी कतारें है। कड़े प्रतिबंधों के कारण मेट्रो में सीमित यात्रियों को एक समय में अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है।

दिल्ली में कोरोना के केस कम होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोबोरा से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है जिसके मुताबिक अब दिल्ली मेट्रो का परिचालन 50 फीसदी बैठने की क्षमता से शुरू हो गया है। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, दिल्ली में मेट्रो का परिचालन के 7 जून से शुरू होने के साथ ही दिल्ली के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशनों जैसे राजीव चौक, चावड़ी बाजार और बाराखंभा रोड में सोमवार शाम को भारी कतारें देखी गईं। इसके अलावा मेट्रो में लोगों को 30 मिनट तक की प्रतीक्षा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं सोमवार की सुबह भीड़भाड़ वाले स्टेशनों जैसे द्वारका और नवादा पर लोगों को 40 मिनट तक प्रतीक्षा करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने SC से कहा- 'एक देश एक राशन कार्ड' को लेकर आप सरकार का दावा भ्रामक

 कोरोना नियमों का नहीं हो रहा पालन?

बता दें कि लोगों में अभी भी कोरोना का डर नहीं दिख रहा है, सोमवार को कई स्थानों पर, सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती दिखीं। इसका कारण केवल मेट्रो की लंबी कतारें है। कड़े प्रतिबंधों के कारण मेट्रो में सीमित यात्रियों को एक समय में अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। बता दें कि यात्रियों को खड़े रहने की अनुमति नहीं है। सोशल मीडिया पर  दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट किया कि सोशल डिस्टेसिंग के अलावा यात्रियों के प्रवेश को सिमित रखने की अनुमति है। स्टेशन परिसर के अंदर लोगों की भीड़ न बने इसका भी मेट्रो ने काफी ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा DMRC ने यात्रियों को यात्रा के लिए एकस्ट्रा समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी है। दिल्ली मेट्रो के अवाला बस स्टॉप पर भी बड़ी संख्या में यात्रियों को देखा जा रहा है। बता दें कि बसों में भी बैठने की क्षमता केवल 50 फीसदी ही है। 

जानकारी के मुताबिक, जब 7 जून को दिल्ली मेट्रो को आम जनता के लिए फिर से खोला गया तो इसमें 6.4 लाख यात्री यात्राएं देखी गईं। लॉकडाउन से पहले, दिल्ली मेट्रो ने एक दिन में लगभग 20 लाख यात्री यात्राएं देखीं, लेकिन यात्रियों को तब एक फीट की दूरी के साथ खड़े होने की अनुमति दी गई थी। शुक्रवार को यात्री यात्राओं की संख्या बढ़कर 9.1 लाख, 9.5 लाख और फिर 10.3 लाख हो गई। शनिवार को यह संख्या गिरकर 8.8 लाख और रविवार को 6.2 लाख हो गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़