Covovax को WHO ने इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी, अदार पूनावाला ने दी जानकारी  

Covovax
अंकित सिंह । Dec 17 2021 8:49PM

अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर साबित होगा।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एक और वैक्सीन कोवोवैक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने इस बात की खुद ही जानकारी दी। अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर साबित होगा। कोवोवैक्स अब डब्ल्यूएचओ से प्रमाणित है जो उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रभावकारिता दिखाता है।

गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवोवैक्स के निर्माण और आपूर्ति के लिए अमेरिका की बायोटेक कंपनी नोवोवैक्स के साथ करार किया था। डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन के निर्माण और आपूर्ति में तेजी आएगी और इसका विस्तार किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़