बातें कम काम ज्यादा, ISIS माड्यूल भंडाफोड़, ठाणे में दंगा खत्म करने में निभाई अहम भूमिका, कौन हैं मुंबई पुलिस के नए चीफ विवेक फनसालकर?

Vivek Phansalkar
ANI
अभिनय आकाश । Jun 30 2022 6:39PM

एटीएस चीफ के तौर पर उन्होंने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की मुंबई और महाराष्ट्र में गतिविधियों को कंट्रोल किया था। आईएसआईएस का मालवणी माड्यूल कुछ साल पहले बहुत चर्चित हुआ था।

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विवेक फणसालकर मुंबई के नए पुलिस आयुक्त नियुक्त के रूप में आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी, फणसालकर मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति से पहले पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के डीजी और एमडी के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने वर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे का स्थान लिया। नवनिर्वाचित मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर ने कहा कि मुंबई की चुनौतियां नई नहीं हैं। यहां कानून व्यवस्था,अपराध, जनसंख्या एक चुनौती है। पुलिस को धैर्य के साथ काम करना होगा। जो भी व्यक्ति पुलिस के पास आता है उसे परेशानी रहती है, उसका समाधान करने की पूरी कोशिश करना हमारा कर्तव्य है। 

इसे भी पढ़ें: 49 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर शिंदे गोवा से मुंबई के लिए रवाना, जानें महाराष्ट्र में कैसी होगी नई सरकार?

एटीएस चीफ के तौर पर उन्होंने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की मुंबई और महाराष्ट्र में गतिविधियों को कंट्रोल किया था। आईएसआईएस का मालवणी माड्यूल कुछ साल पहले बहुत चर्चित हुआ था। फणसलकर ने उस दौर में इस माड्यूल से जुड़े कुछ लोगों को मुंबई, ठाणे और यूपी से गिरफ्तार किया था। विवेक फणसालकर को 2018 में ठाणे का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया था 1989 बैच के आईपीएस अफसर फणसालकर ने इससे पहले 2008 में ठाणे में काम किया था. इस दौरान उन्होंने दो समुदायों के बीच एक सप्ताह से चल रहे दंगों को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह कम बोलने वाले अधिकारियों में जाने जाते हैं, इसलिए उनसे जुड़े विवाद शायद ही कभी मीडिया में आए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़