पूरा देश बहादुर सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है: मणिपुर हमले पर अमित शाह ने कहा

Amit Shah
प्रतिरूप फोटो

शाह ने ट्वीट कर बताया ‘‘मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर किए गए कायराना हमले को लेकर गुस्से में हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। पूरा देश हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है। हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’’

नयी दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार सुबह हुए इस हमले में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग अफसर (सीओ) कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई। इस हमले में अर्धसैन्य बल के चार कर्मियों की भी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी मारे गए

शाह ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर किए गए कायराना हमले को लेकर गुस्से में हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। पूरा देश हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है। हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’’

‘होमलैंड’ की मांग करने वाले मणिपुर के उग्रवादी संगठन ‘पीपुल्स रेवॉल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपक’ (पीआरईपीएके) के संदिग्ध उग्रवादियों ने यह हमला किया है।

इसे भी पढ़ें: बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का विस्तार : केंद्रीय गृह सचिव करेंगे बैठक

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़