किसान दिवस पर बोले राहुल, किसानों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सभी प्रयास करेंगे

will-make-all-efforts-to-secure-farmers-future-says-rahul-on-kisan-diwas
[email protected] । Dec 24 2018 10:12AM

किसान दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वो हर कोशिश करेंगे।

नयी दिल्ली। किसान दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को किसानों से वादा किया कि वह उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए सभी प्रयास करेंगे। भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर देश भर में ‘किसान दिवस’ मनाया जाता है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वो हर कोशिश करेंगे। उन्होंने ‘थैंक्यू फॉमर्स’ हैशटैग के साथ हिन्दी में ट्वीट करते हुये लिखा कि यह सिर्फ़ वादा नहीं है, कर्तव्य भी है मेरा। किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम। आप हो तो हम हैं।

इसे भी पढ़ें: कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का विस्तार, कांग्रेस में उठे असंतोष के सुर

राहुल किसानों का मुद्दा उठाते हुये वर्तमान सरकार के अन्तर्गत लगातार कृषि संकट बने रहने का आरोप लगाते रहे हैं। केंद्र हालांकि इन आरोपों से इनकार करता रहा है। पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि चुनाव पूर्व वादे के मुताबिक पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कार्यभार संभालने के 10 दिनों के भीतर कृषि ऋण माफ कर दिया। कांग्रेस शासित तीन राज्यों में कर्ज माफी की घोषणा का हवाला देते हुये उन्होंने कहा था, ‘हमने दस दिन कहा था लेकिन हमने दो दिनों में ऐसा कर दिया।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में कहा था कि जब तक देश में सभी किसानों का कर्ज माफ नहीं कर दिया जाता है तब तक वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोने नहीं देंगे।

इसे भी पढ़ें: चीनी मिल मालिकों को योगी की चेतवनी, कहा- गन्ने का भुगतान करो अथवा जेल जाओ

राहुल ने पूर्व में किसानों की समस्याओं को उजागर किया था और कहा था कि किसान जहां कहीं भी प्रदर्शन कर अपनी बात रखेंगे वे उनका दर्द साझा करने के लिये उनके पास पहुंचेंगे। राहुल ने मध्यप्रदेश के मंदसौर में भी किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था। पिछले साल एक आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मंदसौर में कुछ किसानों की मौत हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़