मधुशाला में बने गोशाला! महिला अपराधों पर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए उमा भारती ने दी चेतावनी

 Uma Bharti
ANI
रेनू तिवारी । Feb 1 2023 11:08AM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता उमा भारती ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों को गौशालाओं में बदलने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को शराब के सेवन से जोड़ने की मांग की।

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को शराब के सेवन से जोड़ने की मांग करने वाली भाजपा की दिग्गज नेता उमा भारती ने मध्यप्रदेश सरकार से शराब की दुकानों को गौशाला में बदलने का आग्रह किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता उमा भारती ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों को गौशालाओं में बदलने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को शराब के सेवन से जोड़ने की मांग की।

इसे भी पढ़ें: केले के रेशों से sanitary pads बनाने वाले महिला ब्रांड को मिला सर्वश्रेष्ठ सामाजिक पहल पुरस्कार

शनिवार दोपहर को  मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की राजधानी के अयोध्या नगर तिराहे में एक शराब की दुकान के पास स्थित एक मंदिर में पहुंचीं और घोषणा की कि वह 31 जनवरी तक वहीं रहेंगी, सरकार द्वारा नई शराब नीति की घोषणा की प्रतीक्षा कर रही हैं। भोपाल में एक मंदिर में अपने चार दिवसीय प्रवास को समाप्त करते हुए, भारती ने राज्य में नियंत्रित शराब नीति की अपनी मांग के समर्थन में 'मधुशाला में गौशाला' (शराब की दुकानों के स्थान पर गौशाला) कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। मीडिया को संबोधित करते हुए, भाजपा के दिग्गज ने दावा किया कि भोपाल से लगभग 350 किमी दूर स्थित निवाड़ी जिले के ओरछा में प्रसिद्ध राम राजा सरकार मंदिर के पास स्थित एक शराब की दुकान अवैध थी। उन्होंने कहा, शराब नीति का इंतजार किए बिना मैं नियमों के विपरीत चल रही शराब की दुकानों को गौशालाओं में तब्दील करना शुरू करूंगी।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट पेश, जनता की उम्मीदों वाले बजट के पक्ष में BJP चलायेगी देशव्यापी अभियान

भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के पीछे शराब एक कारण है। पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करने वाली भारती लंबे समय से नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश की शराब नीति में बदलाव कर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करने की मांग कर रही हैं। भारती शनिवार दोपहर भोपाल के अयोध्या नगर चौराहे में स्थित एक मंदिर पहुंचीं और उन्होंने घोषणा की कि वह 31 जनवरी को राज्य सरकार की नयी शराब नीति के ऐलान के इंतजार में अगले तीन दिन तक इसी मंदिर में रहेंगी और वहीं बैठकर घोषणा को सुनेंगी। उन्होंने मंगलवार को मंदिर में अपना चार दिवसीय प्रवास समाप्त किया, लेकिन राज्य सरकार ने अपनी शराब नीति की घोषणा आज नहीं की। 

मंदिर में मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए भारती ने कहा कि प्रदेश के निवाड़ी जिले स्थित ओरछा के ठीक मुहाने पर राम राजा सरकार के प्रवेश द्वार के ठीक पहले शराब की जो दुकान है, वह अवैध है और विधि विभाग की भूल से उसे अदालत से स्थगन मिल गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बुधवार शाम को ओरछा पहुंचूंगी और इसलिए मैं परसों (बृहस्पतिवार को) मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं। यह एक उदाहरण होगा। बाकी मैं नयी शराब नीति की प्रतीक्षा करूंगी।’’ उन्होंने कहा कि शराब नीति का इंतजार किए बिना वह नियमों का उल्लंघन कर चल रही शराब की दुकानों को गौशालाओं में बदलना शुरू कर देंगी। भारती ने कहा कि उन्होंने लोगों से 11 गायों की व्यवस्था करने को कहा है, जिन्हें ओरछा में शराब की दुकान पर बांधा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं, कौन मुझे रोकने की हिम्मत करता है? इन गायों को खिलाएंगे और शराब की दुकान पर उनके लिए पानी की व्यवस्था भी करेंगे।’’ भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब नहीं बह सकती, यहां दूध बहेगा और ओरछा की यह घटना इसी का सूचक होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के पीछे शराब एक कारण है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में भय, असुरक्षा एवं बीमारियों सबका कारण मुख्य रूप से शराब बनती जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़