दिल्ली में पलूशन का होगा The End? CM रेखा गुप्ता ने बता दिया पूरा प्लान

Rekha Gupta
ANI
अंकित सिंह । May 6 2025 6:43PM

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह कार्रवाई धूल को कम करने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है, जो न केवल सर्दियों में बल्कि पूरे वर्ष शहर की खराब वायु गुणवत्ता का एक महत्वपूर्ण कारण है।

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को पूरे वर्ष वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शहर भर में 1,000 जल छिड़काव वाहन तैनात करने की नई पहल शुरू की। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह कार्रवाई धूल को कम करने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है, जो न केवल सर्दियों में बल्कि पूरे वर्ष शहर की खराब वायु गुणवत्ता का एक महत्वपूर्ण कारण है। रेखा गुप्ता ने बताया कि आज की बैठक में इस बात पर विस्तृत चर्चा हुई कि दिल्ली के वायु प्रदूषण के स्तर को और कैसे कम किया जा सकता है। सरकार लगातार बैठकें कर रही है और हर दिशा में काम कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, केजरीवाल और पंजाब सरकार पर लगाया दिल्ली का पानी रोकने का आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में 1000 वाटर स्प्रिंकलर गाड़ियां लाने की तैयारी हो चुकी है। कोई भी कोना छूटेगा नहीं। सभी ऊंची इमारतों में वाटर स्प्रिंकलर लगाना जरूरी होगा ताकि प्रदूषण कम हो, साथ ही निर्माण स्थलों पर भी वाटर स्प्रिंकलर लगाना जरूरी है...हम चाहते हैं कि दिल्लीवासी प्रदूषण से बचें और हम इस पर काम कर रहे हैं। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमने यहां प्रदूषण से निपटने के लिए 2025-26 की योजना प्रस्तावित की है। उस योजना को जनता के सामने भी रखा जाएगा। इसके लिए कई उपाय किए जाएंगे। वाहन मालिकों को भी पहले से जानकारी दी जाएगी... और जल्द ही चीजें लागू की जाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ले रहे दिल्लीवालों से हार का बदला, प्रवेश वर्मा का दावा, इसलिए पंजाब ने कम कर दी पानी की सप्लाई

निर्माण स्थलों पर पानी के छिड़काव यंत्र लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इससे धूल और अन्य प्रदूषकों की मात्रा नियंत्रित हो जाएगी। एमसीडी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण स्थलों के लिए सभी दिशा-निर्देशों और निर्देशों का पालन किया जाए। एजेंसियों और ठेकेदारों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी काम दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पूरे किए जाएं। मुख्यमंत्री ने पहले घोषणा की थी कि उनकी सरकार यह गारंटी देगी कि स्मॉग गन और पानी के छिड़काव यंत्र हमेशा उपयोग में रहेंगे, जबकि पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार ने इनका उपयोग केवल "सर्दियों के दो महीनों" के लिए किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़