द्विपक्षीय व्यापार में सुधार के लिए काम करेंगे: गार्सेटी, भारत में अमेरिका के नवनियुक्त राजदूत

Eric Garcetti

योगी और मोनिका चुघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने और इसमें गार्सेटी की भूमिका पर जोर दिया।

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारत में अपना राजदूत नामित किए गए एरिक गार्सेटी ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को भरोसा दिया है कि वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे और साथ ही उन्होंने मानवाधिकारों तथा बहुलवाद के महत्व को रेखांकित किया।

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ एक रात्रिभोज के दौरान गार्सेटी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने उन्हें बताया है कि अमेरिका-भारत संबंध उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण वैश्विक संबंध है।गार्सेटी इस समय लॉस एंजिल्स के मेयर हैं। योगी और मोनिका चुघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने और इसमें गार्सेटी की भूमिका पर जोर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़