फ्लाइट में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, क्रू मेंबर्स की मदद से हुई डिलिवरी

indigo

बेंगलुरु से जयपुर के बीच उड़ान के दौरान महिला ने बच्ची को जन्म दिया।मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है। विमान ने बुधवार सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और आठ बजे के आसपास यह जयपुर पहुंचा था।

नयी दिल्ली। इंडिगो की बेंगलुरु-जयपुर उड़ान के दौरान विमान में बुधवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। एअरलाइन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया,‘‘ बेंगुलुरु से जयपुर जा रही उड़ान संख्या 6ई 469 में एक बच्ची ने जन्म लिया। इसी विमान में सवार डॉ सुबहाना नजीर और इंडिगो चालक दल ने प्रसव में मां की मदद की और बच्ची का जन्म हुआ।’’

इसे भी पढ़ें: सभी भारतीयों के लिए नायक हैं शेख मुजीबुर रहमान: PM मोदी

इस बयान में कहा गया कि जयपुर हवाईअड्डे को चिकित्सक और एंबुलेंस तैयार रखने की सूचना दे दी गई। मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है। विमान ने बुधवार सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और आठ बजे के आसपास यह जयपुर पहुंचा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़