नॉएडा के एक मैरिज हॉल में आतिशबाजी के कारण महिला के फ्लैट में लगी आग

Woman house caught fire
प्रतिरूप फोटो
ANI

नोएडा में सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के सेक्टर 51 में एक बारातघर में शादी के समय आतिशबाजी होने से निकट की केंद्रीय विहार सोसायटी में एक फ्लैट की बालकॉनी में आग लग गयी। इस फ्लैट में रहने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट की।

नोएडा। नोएडा में सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के सेक्टर 51 में एक बारातघर में शादी के समय आतिशबाजी होने से निकट की केंद्रीय विहार सोसायटी में एक फ्लैट की बालकॉनी में आग लग गयी। इस फ्लैट में रहने वाली महिला ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट की। इस महिला ने ‘एक्स’ पर लिखा कि उसकी सोसाइटी के पास बने एक नामी ‘मैरिज हॉल’ में शादी के समय पटाखे चलाए जा रहे थे, जिसकी वजह से कुछ पटाखे उसके घर की तरफ आए तथा उसकी बालकनी में रखे कपड़ों में आग लग गई। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में मतदान में तेजी आयी, दोपहर एक बजे तक 40.05 प्रतिशत मतदान

उसने लिखा की कि काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया जा सका। उसके इस पोस्ट के आधार पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नोएडा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत पूछने पर सेक्टर 49 के थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की तरफ से अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस पोस्ट के आधार पर ‘मैरिज हॉल’ के संचालक को नोटिस जारी किया गया है।उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़